BMW G 310 GS बनी नई जेनरेशन की पहली पसंद – जानिए इसके फीचर्स कीमत और माइलेज

BMW G 310 GS: में मिलता हैं 313cc का लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन और 30 किलोमीटर प्रति लीटर पेट्रोल का तगड़ा माइलेज और कई सारे धांसू फीचर्स शामिल हैं

BMW G 310 GS

यदि आप एक एडवेंचर है तो आप के लिए बहुत बड़ी खुश खबरी है अगर आप कम बजट में एक शानदार फीचर्स और माइलेज दमदार इंजन वाली बाइक खरीदना चाहते हैं और पूरा दुनिया की एडवेंचर करना चाहते हैं तो यह BMW की शानदार बाइक आप के लिए बिल्कुल पर्फेक्ट साबित हो सकती है

BMW एक ऐसी कंपनी है जो करोड़ों लोगों की पसंद है यह कंपनी अपनी लक्जरी कार और बाइक आदि की वजह से जाने जाते है अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़े

BMW G 310 GS दमदार इंजन

बात करे इंजन की तो इसमें 313cc लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन का उपयोग किया गया है और यह इंजन चार वाल्व दो ओवरहेड कैमशाफ्ट और वेट सॉम्प लुब्रिकेशन के साथ एक फोर-स्ट्रोक डिज़ाइन है जो 9250 rpm पर 34 HP की अधिकतम पावर और 7500 rpm पर 28 Nm का पिक टॉर्क को जनरेट करता है और इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है जो इसे और खास बनाता हैं

BMW G 310 GS धांसू माइलेज

जैसे कि इस बाइक में 313cc का पावरफुल इंजन लगा है बात की जाए BMW G 310 GS बाइक के माइलेज की तो यह बाइक 30 किलोमीटर प्रति लीटर पेट्रोल की शानदार माइलेज देने में सक्षम हैं जो आप के जेब पर बिल्कुल भारी नहीं पड़ेगा और कम पैसों में ज्यादा माइलेज चाहते हैं तो यह बाइक बिल्कुल परफेक्ट है

BMW G 310 GS ब्रेकिंग सिस्टम

बात करे इस बाइक की ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसमें डुअल चैनल ABS डिक्स ब्रेक दोनों साइड मिलते है इसके फ्रंट में 4-पिस्टन कैलिपर्स 300mm का डिक्स ब्रेक लगा है और रियर में 1-पिस्टन कैलिपर्स 240mm का डिक्स ब्रेक मिलता हैं जो इसे काफी सुरक्षित बाइक बनाता हैं

अब बात कर लेते है इस एडवेंचर बाइक के टायर की तो इसके फ्रंट में 19 इंच का मजबूत टायर लगा हुआ है और रियर में 17 इंच का टायर मिलता हैं और दिनों साइड के टायर ट्यूबलेस टायर्स मिलने वाले हैं जो इस बाइक को और खास और सुरक्षित बनाता है

Bajaj dominar यहां देखे

BMW G 310 GS सस्पेंशन

बात करे इस बाइक की सस्पेंशन की जो आप के लंबे सफर को आरामदायक बनाता हैं इसके फ्रंट में अपसाइड डॉन फोर्क 41mm का सस्पेंशन मिलता हैं और रियर में कास्ट एल्युमीनियम डुअल स्विंग आर्म सस्पेंशन मिलता

BMW G 310 GS धांसू फीचर्स

BMW G 310 GS की फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में डिजिटल स्पीडमीटर डिजिटल ओडोमीटर लो बैटरी इंडिकेटर और लो फ्यूल इंडिकेटर LED हैडलाइट DRL रनिंग लाइट और LED ब्रेक टेल लाइट और आदि जैसी कई सारे अनोखे फीचर्स शामिल है

BMW G 310 GS शोरूम कीमत

दिल्ली अगर आप पूरी दुनिया की एडवेंचर करना चाहते हैं और कम बजट में एक सुपर बाइक लेना चाहते हैं जिसमें माइलेज और फीचर्स और दमदार इंजन हो तो आपके लिए या बाइक बिल्कुल परफेक्ट रहेगा चलिए बात करते हैं इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत की तो ₹3,67,147 रुपए ऑन रोड कीमत दिल्ली की रहने वाली है और अलग-अलग शहर में इसकी कीमत कम या ज्यादा हो सकती है

Author

  • Shankar Kumar

    नमस्कार दोस्तों मेरा नाम शंकार कुमार है और मैं पिछले तीन साल से सोशल मीडिया पे काम करता हु और आप सबके लिए रोज न्यूज और खबर ले के आता हु तो इसी तरह के खबर जानने के लिए मुझे फॉलो करें

Leave a Comment