India vs England टेस्ट के पहले दिन KL Rahul, Yashasvi और ऋषभ पंत की बेहतरीन पारियों से भारत ने 358 रन बनाए बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए 5 विकेट लिए जानिए पहले दिन की पूरी कहानी एक आसान और रोचक अंदाज़ में
इंडिया टीम के बल्लेबाज की तूफानी पारी
- KL Rahul: 98 गेंदों में 46 रन
- Rishabh Pant: 75 गेंदों में 54 रन
- Yashasvi Jaiswal: 107 गेंदों में 58 रन
- Shardul Thakur: 88 गेंदों में 41 रन
- Shubman Gill: 23 गेंदों में 12 रन
India vs England DAY 01
India vs England के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले है दिन टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 114.1 ओवर में कुल 358 रन बनाए पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने एक समय जल्दी अपनी विकेट गंवा दिए थे लेकिन केएल राहुल यशवी जसवाल और ऋषभ पंत ने मिलकर पारी को संभाला और टीम को एक शानदार लक्ष्य तक पहुंचाया
केएल राहुल ने 98 गेंदों में शानदार 46 रन बनाए उन्होंने धैर्य और तजुर्बे के साथ अपनी पारी खेली हालांकि वह अर्धशतक से कुछ ही रन दूर रह गए और वहीं यशवी जसवाल ने 107 गेंदों में 58 रन की शानदार पारी खेली और टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाई
सबसे शानदार पारी रही ऋषभ पंत ने खेला इन्होंने सिर्फ 75 गेंदों में 54 रन बनाए और टीम को मिडिल ऑर्डर में एक तेज़ रफ्तार दी उनके शॉट्स देखने लायक थे और उन्होंने इंग्लिश गेंदबाजों को काफी परेशान किया अपने तूफानी बल्लेबाजी से
शार्दूल ठाकुर ने भी 88 गेंदों में 41 रन बनाकर टीम को अहम योगदान दिया जबकि Shubman Gill आज लय में नहीं दिखे और सिर्फ 23 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गए
India vs England इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने सबसे शानदार गेंदबाज़ी की। उन्होंने 5 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजों की रीढ़ तोड़ने की कोशिश की। इसके अलावा जोफरा आर्चर ने अपनी रफ्तार से 3 विकेट झटके, जबकि क्रिश वोक्स ने 1 और एक अन्य गेंदबाज़ ने भी 1 विकेट हासिल किया