ऑरेंज कैप के रेस में भाग रहे हैं यह 5 भारतीय खिलाड़ी

ऑरेंज कैप के रस में भाग रहे हैं यह 5 भारतीय खिलाड़ी अपने तूफानी बल्लेबाजी से मचा दिया है धमाल तो जानिए कौन है यह खिलाड़ी और किस ने कितने रन बनाए हैं

#1 साईं सुदर्शन ( GT) प्लेयर

साईं सुदर्शन गुजरात टाइटंस से खेलते है और यह अपने तूफानी बल्लेबाजी से पूरे ipl में अपना नाम बना लिया है और ऑरेंज कैप में सबसे पहले साईं सुदर्शन का नाम आता है साईं सुदर्शन ने अभी तक 8 मैच में 417 रन 152 के स्ट्राइकरेट से बनाए हैं जिस में एवरेज 52 का है और ipl 2025 में अभी तक 15 छक्के लगा चुके हैं और साईं सुदर्शन वो प्लेयर है जिस के सर पे है ऑरेंज कैप अभी तक

#2 सूर्यकुमार यादव(mi) प्लेयर

सूर्यकुमार यादव मुंबई से खेलते है और सूर्यकुमार यादव अपने आक्रामक बल्लेबाजी से हर साल की तरह इस साल भी अपने फैंस और टीम को जताते आ रहा है और सूर्यकुमार यादव अपना नाम भी ऑरेंज कैप के लिस्ट में दर्ज किया है इस साल अभी तक 9 मैचों में 373 रन 166 के स्ट्राइकरेट बनाए हैं जिस में एवरेज 62 का है और 19 छक्के लगा चुके है इस ipl 2025 में दूसरे भारतीय प्लेयर हैं सूर्यकुमार जो ऑरेंज कैप की लिस्ट में आते हैं

#3 केएल राहुल (DC ) प्लेयर

केएल राहुल दिल्ली कैपिटल से खेलते है और इस साल कुछ अलग ही दिख रहे है हर मैच में अपना छाप छोड़ देता है अपने तूफानी बल्लेबाजी से अभी तक इस IPL में 7 मैच में 323 रन 153 के स्ट्राइकरेट से बनाए हैं और एवरेज 64 का है और 16 चहके लगा चुके है और अपना नाम दर्ज किया है ऑरेंज कैप के लिस्ट में

# 4 विराट कोहली (RCB) प्लेयर

जहा पे रनों की बात की जाए और इस पे किंग कोहली का नाम न लिया जाए तो ये हो नहीं सकता है और विराट खोली हर साल की तरह इस साल भी अपने धमाकेदार बल्लेबाजी से अभी तक 8 मैच में 322 रन 140 के स्ट्राइकरेट से बनाए हैं और हर मैच का एवरेज 64 का है और अभी तक 11 छक्के लगा चुका है किंग कोहली ने और हर साल की तरह इस साल भी ऑरेंज कैप के लिस्ट में अपना नाम दर्ज किया है

#5 यशस्वी जयसवाल (RR) प्लेयर

यशस्वी जयसवाल राजस्थान रॉयल्स से खेलते है इस IPL में कुछ खाश प्रदर्शन नहीं रहा है यशस्वी जयसवाल ने 8 मैच में 307 रन 139 के स्ट्राइकरेट से बनाए हैं और एवरेज 38 का है और 17 छक्के लगा चुके है इस IPL 2025 में अपना भी नाम दर्ज किया है ऑरेंज कैप के लिस्ट में

Author

  • Shankar Kumar

    नमस्कार दोस्तों मेरा नाम शंकार कुमार है और मैं पिछले तीन साल से सोशल मीडिया पे काम करता हु और आप सबके लिए रोज न्यूज और खबर ले के आता हु तो इसी तरह के खबर जानने के लिए मुझे फॉलो करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top