TVS Raider 125: अगर आप एक ऐसी बाइक ढूंढ रहे हैं जिसका शानदार लुक हो और दमदार इंजन परफॉर्मेंस और फीचर्स हो तो आप के लिए टीवीएस राइडर 125 बिल्कुल पर्फेक्ट साबित हो सकता है क्योंकि इस बाइक को युवा को ध्यान में रख कर डिजाइन किया गया है और यही वजह है कि यह बाइक सबकी पहली पसंद बनती जा रही है विस्तार में जानने के लिए पूरा पढ़े
TVS Raider 125 इंजन
बात करे TVS Raider 125 इंजन की तो इसमें 124.8cc का एयर और ऑयल कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन मिलता है जो 11.38 ps अधिकतम पावर और 11.2 Nm की पॉवर को उत्पन करता है और इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स भी मिलता है जो इसे और भी खास बनाता है

TVS Raider 125 फीचर्स
टीवीएस राइडर 125 में कई सारे शानदार फीचर्स। मिलते है जैसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जिनमें Reverse LCD डिस्प्ले मिलते है और इसके साथ USB चार्जिंग पोर्ट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी SMS और कॉल अलर्ट के जैसे कई शानदार फीचर्स शामिल है इस बाइक में
TVS Raider 125 माइलेज स्पीड
बात करे इसकी स्पीड और माइलेज की तो इस बाइक में 71.94 kmpl की धांसू माइलेज देता है जो ग्राहकों को अपने तरफ आकर्षित करता है बात करते है इस बाइक की टॉप स्पीड की तो इस बाइक की टॉप स्पीड 99 किलोमीटर प्रति घंटे तक का होने वाला है
TVS Raider 125 ब्रेकिंग सिस्टम
बात करे इस बाइक की सेफ्टी और ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसके फ्रंट में 240mm का डिक्स ब्रेक लगाया है और रियर में 130mm का शानदार ड्रम ब्रेक मिलता है जो इस बाइक को और भी खास बनाता हैं और सुरक्षित भी
TVS Raider 125 शोरूम कीमत
बात करे इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत की तो ₹87.010 से शुरू होता है और इसकी ऑन रोड कीमत लगभग ₹1,00,367 रुपए तक हो सकती है इस बाइक की अलग अलग वेरिएंट की कीमत कम या ज्यादा हो सकता है
अगर आप कम बजट में एक शानदार फीचर्स और माइलेज देने वाली बाइक लेने की प्लान बना रहे है तो आप के लिए टीवीएस राइडर 125 शानदार विकल्प साबित है
क्यों लेना चाहिए TVS Raider 125
टीवीएस राइडर 125 किसको लेना चाहिए किसको नहीं यह बाइक जॉब गोइंग पर्सन और कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट्स और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए बिल्कुल पर्फेक्ट साबित हो सकता क्योंकि इसमें मिलता हैं दमदार इंजन और शानदार माइलेज वोm वी कम क़ीमत में