Royal Enfield की मुश्किलें बढ़ाने आ गई 2025 Honda CB350 – जानें कीमत और माइलेज

2025 Honda CB350 इस बाइक में मिलता है आप को 348.36cc का पावरफुल इंजन और 45.8kmpl की धांसू माइलेज जो बुलेट जैसी बाइक को सीधे देगा टकर जानिए कीमत फीचर्स और इंजन की पूरी जानकारी इस लेख में

2025 Honda CB350

यह बाइक अपने शानदार लुक और ग्राफिक्स डिजाइन के चलते युवा की पहली पसंद बन गई है यह बाइक कम बजट में शानदार फीचर्स और 45.8 kmpl की तगड़ा माइलेज दे रहा है और बुलेट जैसी बाइक को टकर दे सकता है यदि आप कम बजट में बुलेट जैसी शानदार फीचर्स वाली बाइक खरीदना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें

2025 Honda CB350 दमदार इंजन

इस बाइक में मिलता है आप को 348.36cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड पावरफुल इंजन जो 20.78 bhp का अधिकतम पावर पर 5,500 rpm उत्पन्न करती हैं और साथ में 30 Nm का टॉर्क और 3000 rpm को जनरेट करता है जो कि इस सेगमेंट में अच्छा माना जाता है

2025 Honda CB350 माइलेज

बात करे 2025 Honda CB350 की माइलेज की तो होंडा कंपनी ने माइलेज के मामले में कोई समझौता नहीं किया है यह बाइक 35-45.8 kmpl तक की माइलेज देने में सक्षम है जो इस बाइक को और खास बनाता हैं और यह बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से ज्यादा माइलेज देने में सक्षम हैं तो माइलेज के मामले में क्लासिक 350 को टकर दे सकता हैं

2025 Honda CB350 फीचर्स

बात करे इस बाइक की फीचर्स की तो इस बाइक में कई सारे नई नई फीचर्स शामिल है जैसे डिजिटल ओडोमीटर USB चार्जिंग पोर्ट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी LED हैडलाइट ब्रेक टेल लाइट और भी कई सारे फीचर्स शामिल हैं जिसके कारण ग्राहकों को काफी आकर्षित करता हैं

2025 Honda CB350 सस्पेंशन

इस बाइक की सस्पेंशन की बात के तो इसके। फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स लगा है और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन लगा है जो इस बाइक को और मजबूत बनाता है

2025 Honda CB350 ब्रेकिंग और टायर सिस्टम

इस बाइक में मोटे टायर और शानदार ब्रेकिंग सिस्टम मिलते जो इस बाइक को काफी सुरिक्षत बनाता हैं ब्रेकिंग सिस्टम की बात करे तो डुअल चैनल ABS डिक्स ब्रेक मिलते है फ्रंट में 2-पिस्टन कैलिपर्स 310mm का डिक्स ब्रेक मिलता हैं और रियर में 1-पिस्टन कैलिपर्स 240mm का डिक्स ब्रेक मिलता है जिसके कारण यह बाइक और सुरक्षित बनता है

बात करे इस बाइक की टायर की तो ट्यूबलेस टायर मिलता है फ्रंट में 19 इंच की मोटा टायर मिलता हैं और रियर साइड में 18 इंच का टायर मिलता हैं जो इस बाइक को और भी खास बनाता हैं

2025 Honda CB350 शोरूम कीमत

बात करे इस बाइक की कीमत की तो इस बाइक में तीन वेरिएंट्स मिलते हैं जिसके चलते अलग अलग वेरिएंट की कीमत कम या ज्यादा हो सकता है इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ₹2,45,916 से लेकर ₹2,49,217 तक हो सकती हैं

2025 Honda CB350 किसको लेना चाहिए

यदि आप किफायती कीमत में बुलेट जैसी शानदार फीचर्स वाली बाइक खरीदना चाहते हैं तो आप के लिए यह बाइक कोई वरदान से कम नहीं होगा इस बाइक में शानदार माइलेज और दमदार इंजन शामिल है जो बुलेट जैसी बाइक को टकर दे सकता है अगर आपका कम बजट है तो इस बाइक को खरीद सकते हैं

किसके लिए सही विकल्प हैं

  • अगर आप कम बजट में बुलेट जैसी बाइक लेना चाहते हैं तो सही विकल्प हो सकता है
  • यदि आप कम पैसा में ज्यादा सफर करना चाहते हैं तो यह बाइक शानदार माइलेज देने में सक्षम हैं
  • युवा के लिए सही विकल्प क्योंकि इसकी डिजाइन काफी शानदार है जो देखते ही पसंद आ जाए

Note-इस बाइक को खरीदने से पहले अपनी नजदीकी होंडा शोरूम से संपर्क करें और सारी जानकारी प्राप्त करें

Author

  • Shankar Kumar

    नमस्कार दोस्तों मेरा नाम शंकार कुमार है और मैं पिछले तीन साल से सोशल मीडिया पे काम करता हु और आप सबके लिए रोज न्यूज और खबर ले के आता हु तो इसी तरह के खबर जानने के लिए मुझे फॉलो करें

Leave a Comment