Hero Xtreme 125R एक स्टाइलिश और दमदार बाइक है जिसमें मिलता है 125cc का इंजन और शानदार 66 kmpl की माइलेज। यह बाइक युवाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जो परफॉर्मेंस के साथ लुक्स भी चाहते हैं। कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स के साथ यह बाइक सबका दिल जीत रही है
पावरफुल इंजन
Hero Xtreme 125R में 124.7cc का दमदार एयर कूल्ड इंजन मिलता है जो 11.4 bhp की पावर और 10.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है बाइक की टॉप स्पीड 95 kmph की है जो रोजमर्रा की राइडिंग के लिए एकदम सही है इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है जिसमें 1 डाउन और 4 अप गियर शिफ्टिंग पैटर्न लगा है
क्लच ऑपरेशन काफी स्मूथ है जिससे ट्रैफिक में चलाना काफी आसान हो जाता है कंपनी के अनुसार इसकी माइलेज 66 kmpl है जबकि ओनर रिपोर्ट के अनुसार ये बाइक करीब 58 kmpl तक की माइलेज देती है कुल मिलाकर यह बाइक परफॉर्मेंस और माइलेज का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है
ब्रेकिंग और सेफ्टी
Hero Xtreme 125R में कंपनी ने सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा है इस बाइक के फ्रंट में 240mm का डिस्क ब्रेक मिलता और पीछे में 130mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है इस बाइक में IBS (Integrated Braking System) दिया गया है जिससे ब्रेकिंग और भी कंट्रोल में रहती है यह फीचर नए राइडर्स के लिए काफी फायदेमंद हो सकती हैं
मजबूत सस्पेंशन
Hero Xtreme 125R में आगे 37mm का कन्वेंशनल फोर्क और पीछे हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्बर दिया गया है जो खराब रास्तों पर भी अच्छी कम्फर्ट देता है। इसका डायमंड फ्रेम काफी मजबूत है और सस्पेंशन सेटअप रोजाना की राइडिंग के लिए एकदम परफेक्ट साबित हो सकती हैं
शानदार फीचर्स
Hero Xtreme 125R में पूरी तरह डिजिटल LCD कंसोल मिलता है जिसमें स्पीडोमीटर ओडोमीटर ट्रिप मीटर और फ्यूल गेज जैसे जरूरी फीचर्स दिए गए हैं इसमें ब्राइटनेस कंट्रोल और स्टैंड अलार्म भी शामिल हैं इस बाइक में LED हेडलाइट प्रोजेक्टर लैंप और DRLs दिए गए हैं जो लुक और सेफ्टी दोनों को बढ़ाते है
Hero Xtreme 125R कीमत
बात करे इस बाइक की कीमत की तो इसमें आप को कुल तीन वेरिएंट मिलते है जिसके चलते कीमत में फर्क नजर दिख सकता है तो इस शानदार बाइक की शुरुआती कीमत की बात करे तो इसकी ऑन रोड कीमत ₹1,15,941 रुपए तक हो सकती है मात्र इतनी सी कीमत पर आप अपने घर लेकर जा सकते हो इस बाइक को
Pingback: 59 kmpl माइलेज और दमदार फीचर्स के साथ Hero Destini 125 VX बना हर घर की पहली पसंद जानिए कीमत -
Pingback: लो आ गई मार्केट में धमाल मचाने गरीबों का आन बान सान Hero Splendor Plus Xtec 80kmpl माइलेज और धांसू फीचर्स के साथ हुआ ल