retro movie review: सूर्या की दमदार वापसी एक्शन से भरा है ये फिल्म

सूर्या और पूजा हेगड़े मचा दिया धमाल ‘रेट्रो’ 1 मई 2025 को रिलीज हो चुकी है जानिए इस एक्शन फिल्म के पीछे की मेहनत सूर्या की थाईलैंड ट्रेनिंग और फैंस का जबरदस्त रिएक्शन

रिलीज होते ही मचा दिया धमाल

2025 की सबसे चर्चा में रहने वाले फिल्मों में से एक ‘रेट्रो’ आखिरकार 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुका है और रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसने धूम मचा दिया है डायरेक्टर कार्तिक सुब्बाराज ने इस बार एक दमदार एक्शन ड्रामा पेश किया है, जिसमें लीड रोल में हैं साउथ के सुपरस्टार सूर्या और खूबसूरत पूजा हेगड़े लेकिन सवाल ये है क्या रेट्रो वाकई देखने लायक है या नहीं तो चलिए जानते हैं इस फिल्म के पीछे की कहानी और फैंस की रिएक्शन

फैंस को ट्रेलर ने कर दिया था दीवाना पहले ही

जब रेट्रो का ट्रेलर आया था, तभी से सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई थी खासकर सूर्या का रफ एंड टफ लुक स्टाइलिश एक्शन और बैकग्राउंड म्यूज़िक ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया था और अब जब फिल्म थियेटर में चल रहा है तो लोग फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखकर सोशल मीडिया पर कह रहे हैं सूर्या का कमबैक हो गया

थाईलैंड में सूर्या ने ली स्पेशल फाइटिंग ट्रेनिंग

इस फिल्म में एक्शन की बात करें तो एक बहुत ही दिलचस्प बात सामने आई है जिसे सुन कर इस फिल्म को देखने के लिए और में और एक्साइटमेंट बढ़ेगा सूर्या ने इस फिल्म के लिए थाईलैंड जाकर प्रोफेशनल फाइटिंग की ट्रेनिंग ली है रिपोर्ट्स के मुताबिक सूर्या की मेहनत देखकर वहां के लोकल फाइटर्स भी चौंक गए एक्शन सीन्स में ये ट्रेनिंग साफ झलकती है हर पल हर मूवमेंट एकदम रियल और शानदार लगता है

पूजा हेगड़े ने लगाया फिल्म में चारचाँद

जहां एक ओर सूर्या का एक्शन दर्शकों को सीट से बांधे रखता है वहीं पूजा हेगड़े अपनी खूबसूरती और बेहतरीन एक्टिंग से स्क्रीन पर चमक दिखाती हैं उनकी सूर्या के साथ इस फिल्म में बहुत पसंद किया जा रहा है दोनों की जोड़ी को

फैंस ने कहा की पैसा वसूल मूवी

फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स आ रहा है( ट्विटर X) इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर लोग लगातार अपनी राय शेयर कर रहे हैं कोई सूर्या की डेडिकेशन की तारीफ कर रहा है तो कोई फिल्म की सिनेमेटोग्राफी और बैकग्राउंड की बात कर रहे हैं फिल्म ने फैंस के दिल जीत लिया है फैंस ने झूम उठा है जम के कर रहा है तारीफ़ सोशल मीडिया पे

रेट्रो क्यों देखनी चाहिए

सूर्या का धांसू एक्शन अवतार

थाईलैंड में ली गई स्पेशल ट्रेनिंग का असर

पूजा हेगड़े की खूबसूरत परफॉर्मेंस

कार्तिक सुब्बाराज की शानदार डायरेक्शन

और हां एक कहानी जो बोर नहीं करती

Disclaimer: यह लेख केवल जानकारी और मनोरंजन के उद्देश्य से लिखा गया है इसमें दी गई जानकारी पब्लिक डोमेन और फिल्म से जुड़े आम स्रोतों पर आधारित है

Author

  • नमस्कार दोस्तों मेरा नाम शंकार कुमार है और मैं पिछले तीन साल से सोशल मीडिया पे काम करता हु और आप सबके लिए रोज न्यूज और खबर ले के आता हु तो इसी तरह के खबर जानने के लिए मुझे फॉलो करें

1 thought on “retro movie review: सूर्या की दमदार वापसी एक्शन से भरा है ये फिल्म”

  1. Pingback: Raid 2 Box Office Collection Day16 – जानिए 16वें दिन की कमाई का धमाकेदार आंकड़ा -

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version