Tata Altroz-इस कार के इंटीरियर में Glove Box दिए गए हैं और साथ में डिजिटल क्लस्टर मिलता है और प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और रियल विंडो वाइपर जैसे शानदार फीचर्स मिलते है इस कार में 210 लीटर की CNG बूट स्पेस एवं 375 लीटर का पेट्रोल-डीसल बूट स्पेस जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं
तो चलिए जानते हैं Tata Altroz 2025 की शानदार फीचर्स और माइलेज एवं सेफ्टी के बारे में पूरी जानकारी
दमदार इंजन और स्पीड
Tata Altroz 2025 में 1199cc का दमदार इंजन मिलता हैं जो 3250 rpm पर 115 Nm की टॉर्क को जनरेट करता है और साथ में 6,000 rpm पे 86.79 bhp की सकती को उत्पन्न करती है जो इस कार को खास बनाता है
और बात करे इस कार की स्पीड की तो इसकी टॉप-स्पीड 140 से 165 किलोमीटर तक हो सकती है और जिसकी राइडिंग रेंज लगभग 685 से 875 तक हो सकता है
ब्रेकिंग सिस्टम और डायमेंशन
टाटा अल्ट्रोज 2025 के आगे में डिक्स ब्रेक और पीछे में ड्रम ब्रेक जैसे सिस्टम मिलते है जिसमें इलेक्ट्रिकल स्टीयरिंग भी शामिल है जो इस कार को सेफ्टी के मामले में और मजबूत बनाता हैं
टाटा अल्ट्रोज 2025 कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm तक का है और कार का व्हील बेस 2501 mm और इसकी ऊंचाई 1523 चौड़ाई 1755 mm और साथ में लंबाई 3990 mm की होने वाले हैं
धांसू माइलेज और सस्पेंशन
Tata Altroz 2025 की माइलेज और फ्यूल टैंक की बात करे तो इसमें फ्यूल टैंक की क्षमता लगभग 37 लीटर तक का है और इसकी माइलेज की बात केर तो 23.64 kmpl यानी प्रति लीटर पेट्रोल का माइलेज देगा यह कार
टाटा अल्ट्रोज की सस्पेंशन की बात करे तो इसके आगे में MacPherson Strut सस्पेंशन लगा है और पीछे में ट्विस्ट बीम सस्पेंशन मिलता हैं जो इस गाड़ी को मजबूत बनाता हैं
Tata Altroz 2025 शोरूम कीमत
Tata Altroz 2025 की कीमत की बात करे तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ₹6,89,000 रुपए तक हो सकती है और इसमें आरटीओ चार्ज ₹48,230 रुपए जुड़ेंगे और आप अगर इंश्योरेंस लेते है तो इसमें ₹38,112 इंश्योरेंस चार्ज जुड़ जाएगा
NOTE इस कार को खरीदने से पहले अपनी नजदीकी शोरूम से पूरी जानकारी प्राप्त जरूर कर ले इसके बाद खरीदे
Pingback: Toyota की नई 7-सीटर SUV आई मार्केट में – प्रीमियम लुक, दमदार इंजन और 25KMPL माइलेज के साथ हुआ लॉन्च -
Pingback: Maruti ने लॉन्च की बेहद सस्ती और स्टाइलिश कार – लोग बुकिंग के लिए टूट पड़े? -