विराट कोहली ने रचा इतिहास IPL में सबसे ज्यादा 50+ मारने का रिकॉर्ड क्या अपने नाम रह गए बड़े बड़े दिग्गज पीछे

विराट कोहली ने रचा इतिहास IPL में सबसे अधिक 50+ मारने वाले प्लेयर बन चुका रह गए बड़े बड़े दिग्गज खिलाड़ी पीछे क्यों की विराट कोहली ने जड़ दिया 67 वा अर्धशतक

विराट कोहली के कुछ अनोखे रिकॉर्ड

जहां पे बात होता है रिकॉर्ड तोड़ने की वहां पे बात न हो विराट कोहली की तो ऐसा हो नहीं सकता चाहे T20 मैच हो या ODI फिर चाहे टेस्ट मैच या IPL इन सारे मैच में जब भी इतिहास के पन्नों को लिखा जाएगा तो सबसे पहले विराट कोहली का नाम आयेगा क्यों की जैसे नाम में है विराट वैसे कारनामा भी किया विराट कोहली ने बड़े बड़े रिकॉर्ड तोड़ा है किंग कोहली ने

विराट कोहली ने रचा इतिहास IPL 2025

पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु IPL 2025 37 वा मुकाबले में एक और अर्धशतक जड़ा और विराट कोहली रचा इतिहास IPL में सबसे अधिक 50+ का स्कोर बनाने वाले प्लेयर बन गया और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ा किंग कोहली ने और जब रासीबी की जरूरत था तब विराट कोहली ने शतक लगाया और रासीबी टीम को जीत दिलाया पहले ही ओवर में रासीबी के ओपनर बल्लेबाज फ्लिप सॉल्ट आउट हो गया फिर विराट और पडिक्कल ने मिल कर टीम को जीत दिलाई

विराट कोहली ने तोड़ा वॉर्नर का रिकॉर्ड

इस से पहले ipl में सबसे अधिक 50+ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी डेविड वॉर्नर के नाम था डेविड वॉर्नर ने 66 अर्धशतक लगाया था और कोई इस का रिकॉर्ड तोड़ नहीं पाया था लेकिन पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 37 वा मुकाबले में विराट कोहली ने डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ दिया और 67 अर्धशतक लगाया और अपने नाम किया सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड

IPL के इतिहास में सबसे अधिक 50+ का स्कोर बनाने वाले 5 प्लेयर का नाम

1) विराट कोहली 67
2) डेविड वॉर्नर 66
3) शिखर धवन 53
4 ) रोहित शर्मा 45
5) केएल राहुल 43

Author

  • नमस्कार दोस्तों मेरा नाम शंकार कुमार है और मैं पिछले तीन साल से सोशल मीडिया पे काम करता हु और आप सबके लिए रोज न्यूज और खबर ले के आता हु तो इसी तरह के खबर जानने के लिए मुझे फॉलो करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version