Hero Karizma XMR यदि आप कम बजट में R15 जैसी धांसू बाइक की तलाश कर रहे हैं तो आप के लिए हीरो कंपनी ने एक बड़ा धमाका लेकर आया है जिसका नाम है Hero Karizma XMR इस बाइक में आप को शानदार माइलेज दमदार परफॉर्मेंस और धांसू फीचर्स मिलते है वो भी R15 से कम बजट में जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़े
Hero Karizma XMR इंजन
हीरो करिज़्मा XMR में 210 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जो 9250 rpm पर 25.15 bhp की मैक्सिमम पावर उत्पन करती हैं और 7250 rpm पर 20.4 Nm का टॉर्क को जनरेट करता है और यह इंजन 6-स्पीड गिरबॉक्स के साथ आता है
Hero Karizma XMR Brakes & Wheels
बात की जाए हीरो करिज़्मा XMR बाइक की ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसमें डुअल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम मिलते हैं इसके आगे में 2-पिस्टन कैलिपर्स 300 मिमी का डिक्स ब्रेक मिलता है और इसके पीछे साइड में 1-पिस्टन कैलिपर्स 230 मिमी का डिक्स ब्रेक मिलता है
बात करें इस बाइक की टायर की तो इसमें आप को ट्यूबलेस टायर्स मिलते है इसके फ्रंट और रियर दोनों साइड में 17 इंच का मोटा टायर मिलता हैं
Hero Karizma XMR Suspensions
हीरो करिज्मा XMR में एंटी-फ्रिक्शन बुश के साथ 37 मिमी टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और 6-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी के साथ रियर गैस-चार्ज्ड मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता हैं जो किसकी भी प्रकार की सड़क पर आरामदायक राइड प्रदान करती हैं
Hero Karizma XMR Features
इस बाइक की फीचर्स की बात करे तो इसमें शानदार फीचर्स मिलते है जैसे USB चार्जिंग पोर्ट LED हैडलाइट प्रोजेक्टर हैडलैंप DRL लाइट और डिजिटल स्पीडमीटर डिजिटल ओडोमीटर डिजिट ट्रिपमीटर और टेकोमीटर और विभिन्न प्रकार के शानदार फीचर्स। शामिल है इस बाइक में
Hero Karizma XMR mileage
दोस्तो बात करे Hero Karizma की माइलेज की तो यह बाइक R15 के मुकाबले माइलेज के मामले में थोड़ा पीछे हटता है क्योंकि R15 में आप को 47 kmpl की माइलेज मिलता है और हीरो करिज्मा XMR में 35 किलोमीटर प्रति लीटर पेट्रोल का माइलेज निकाल कर दे सकता है यह बाइक
Hero Karizma XMR showroom price
दोस्तों हमने सारी अहम जानकारी जान ली जैसे की माइलेज इंजन फीचर्स ब्रेकिंग सिस्टम और भी कई सारे चीज अब समय आ गया है इस बाइक की कीमत जानने की तो इस बाइक में आप को तीन प्रकार के वेरिएंट मिलते है इस बाइक की बेस वेरिएंट की ऑन रोड शोरूम कीमत लगभग ₹2,09,691 रुपए है अगर आप दिल्ली में है तो इस बाइक की कीमत आपके शहर और पसंद किए गए वेरिएंट के अनुसार कम या ज्यादा हो सकता है