Hero Xtreme 250R: बाइक लॉन्च होते ही KTM Duke और यामाहा जैसी बाइक पछाड़ दिया अगर आप कम बजट में एक शानदार डिजाइन फीचर्स और माइलेज वाली बाइक खरीदना चाहते हैं तो यह बाइक सिर्फ आप के लिए है
Hero Xtreme 250R डिजाइन
Hero Xtreme 250R की लुक काफी शार्प और अग्रेसिव है जो एक पावरफुल स्ट्रीटफाइटर जैसा फील देती है इसका फ्रंट साइड थोड़ा हैवी लगता है स्प्लिट सीट्स इसे स्पोर्टिल लुक देती हैं और पीछे की तरफ इसका टेल सेक्शन भी काफी स्टाइलिश और अग्रेसिव डिज़ाइन में है जो इस बाइक को प्रीमियम बनाता हैं
Hero Xtreme 250R माइलेज
बात करे हीरो एक्सट्रीम 250R की माइलेज की तो इस बाइक में आप को 36.5 kmpl यानी 36.5 किलोमीटर प्रति लीटर पेट्रोल की माइलेज देने में सक्षम हैं यह बाइक जो आप के जेब पर बिल्कुल भी भारी नहीं पड़ने वाला है
Hero Xtreme 250R पावरफुल इंजन
दोस्तो इस बाइक की पावरफुल इंजन की बात करें तो हीरो एक्सट्रीम 250R में 249.03 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर DOHC इंजन लगा है जो 9250 rpm पर 29.5 bhp की मैक्सिमम पावर को उत्पन्न करता हैं और 7250 rpm पर 25 Nm का टॉर्क जनरेट करके दे सकता हैं
Hero Xtreme 250R एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम
Xtreme 250R की ब्रेकिंग सिस्टम की बात करे तो इसमें स्विचबल ABS ब्रेकिंग सिस्टम मिलते है इसके फ्रंट में 2-पिस्टन कैलिपर्स 320मिमी का डिक्स ब्रेक मिलता हैं और रियर में 1-पिस्टन कैलिपर्स 230 मिमी डिक्स ब्रेक मिलता है जो इसे बाकी बाइक से अलग बनाता है।
Hero Xtreme 250R दमदार सस्पेंशन
Xtreme 250R में स्पोर्टी सस्पेंशन मिलता है जो परफॉर्मेंस और सफर को आरामदायक बनाने के लिए डिजाइन किया गया है इस बाइक में 43 मिमी अपसाइड-डाउन (USD) फ्रंट फोर्क 120 मिमी स्ट्रोक और 6-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी वाला गैस-चार्ज्ड मोनोशॉक रियर में सस्पेंशन लगा है
Hero Xtreme 250R धांसू फीचर्स
यह बाइक KTM Duke और यामाहा जैसी शानदार बाइक को अपने फीचर्स की वजह से टकर दे सकता हैं इसमें कई सारे प्रीमियम फीचर्स मिलते है जैसे LCD डिजिटल डिस्प्ले ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और डिजिटल स्पीडमीटर मीटर डिजिटल ओडोमीटर और LED हैडलाइट और इंडिकेटर लाइट जैसी कई सारे फीचर्स से लैस है यह बाइक
Hero Xtreme 250R ऑन रोड कीमत दिल्ली
बात करे इस बाइक की ऑन रोड कीमत की तो इसकी शुरुआती कीमत ₹2,07,633 रुपया में आप अपने घर लेकर आ सकते हो इस प्रीमियम बाइक को
Note_अगर आप कम बजट में एक शानदार फीचर्स और माइलेज वाली बाइक खरीदना चाहते है तो आप के लिए यह बाइक एक सही विकल्प हो सकता हैं इस बाइक को खरीदने से पहले अपने नजदीकी शोरूम से संपर्क जरूर करें
Pingback: Yamaha R15 की बैंड बजाने आगया मार्केट में Hero Karizma XMR दमदार इंजन और 35 kmpl माइलेज साथ हुआ लॉन्च -