Yamaha FZ X Hybrid आई नए अवतार में – स्टाइल 53 kmpl माइलेज और टेक्नोलॉजी सब कुछ मिलेगा एक साथ जानिए कीमत

Yamaha FZ X Hybrid: अगर आप एक ऐसी बाइक ढूंढ रहे है जिसमें माइलेज और फीचर्स टेक्नोलॉजी और साथ में शानदार डिजाइन हो तो आप के लिए यह बाइक सही विकल्प साबित हो सकता है फीचर्स कीमत और माइलेज जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़े

Yamaha FZ X Hybrid दमदार इंजन

बात करे इस बाइक की इंजन की तो इसमें एयर-कूल्ड 4-स्ट्रोक 149cc SOHC, 2-वाल्व, सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड BS6 संगत इंजन के साथ आता है जो 12.2 bhp की मैक्सिमम पॉवर पर 7250 rpm को उत्पन्न करती हैं और 5500 rpm पर 13.3 Nm की टॉर्क को जनरेट करता है

Yamaha FZ X Hybrid धांसू माइलेज

दोस्तो जितनी यह बाइक दिखने में स्टाइलिश और शानदार लुक लग रहा है वैसे ही इस बाइक में शानदार माइलेज मिलने वाले है आप को तो बता दू आप को यह बाइक 53 किलोमीटर प्रति लीटर पेट्रोल की माइलेज देगा यानी आप 1-लीटर पेट्रोल में 53 किलोमीटर तक की सफर आसानी से कर सकते हैं

Yamaha FZ X Hybrid धांसू फीचर्स

बात करें इस बाइक की फीचर्स की तो कम बजट में प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं जैसे की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल डिजिटल ओडोमीटर डिजिट स्पीडमीटर डिजिटल डिस्प्ले ब्लूटूथ कनेक्टिविटी USB चार्जिंग पोर्ट और साथ में LED हैडलाइट प्रोजेक्टर हैडलैंप और Call/SMS अलर्ट जैसी और भी कई सारे फीचर्स शामिल हैं इस बाइक में

Yamaha FZ X Hybrid ब्रेकिंग और सेफ्टी

इस बाइक में शानदार ब्रेकिंग सिस्टम मिलते है जो इस बाइक को काफी सुरिक्षत बनाता हैं तो चलिए जानते है इस बाइक में सिंगल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम मिलते है इसके फ्रंट में 2-पिस्टन कैलिपर्स 282 mm ka डिक्स ब्रेक मिलता हैं और इसके रियर में 1-पिस्टन कैलिपर्स के साथ 220 mm का डिक्स ब्रेक मिलता हैं जो इसे काफी सुरक्षित बनाता हैं

और इस बाइक में आगे पीछे दोनों साइड 17 इंच का टायर शामिल हैं जो इसे और खास बनाता हैं

Yamaha MT 15

Yamaha FZ X Hybrid सस्पेंशन

इस बाइक में मजबूत सस्पेंशन लगा है जो आप के सफर को आरामदायक बनाता है इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क 41mm सस्पेंशन लगा है और पीछे की तरफ़ 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनोक्रॉस सस्पेंशन शामिल है जो इसे और खास बनाता हैं

Yamaha FZ X Hybrid शोरूम कीमत

दोस्तो Yamaha FZ X Hybrid बाइक हालही में लॉन्च हुआ है इस बाइक का कीमत बहुत किफायती है जो हर कोई आराम से खरीद सकता है इस बाइक की ऑन रोड शोरूम कीमत ₹1,70,962 रुपए की कीमत पर आप इस बाइक को अपना बना सकते है दिल्ली शहर में अलग अलग शहर में इसकी कीमत कम या ज्यादा हो सकता है

Author

  • नमस्कार दोस्तों मेरा नाम शंकार कुमार है और मैं पिछले तीन साल से सोशल मीडिया पे काम करता हु और आप सबके लिए रोज न्यूज और खबर ले के आता हु तो इसी तरह के खबर जानने के लिए मुझे फॉलो करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version