Yamaha FZ-X में मिलता है 149cc का दमदार इंजन और 48kmpl की धांसू माइलेज और साथ में कई सारे शानदार फीचर्स शामिल है और यह बाइक यूबा की पहली पसंद बन चुका है तो आइए जानते है इस बाइक की सारी जानकारी विस्तार में
Yamaha FZ-X 2025 Yamaha
कंपनी ने एक बार फिर से दो पहिए मार्केट में धमाका करने Yamaha FZ-X को नई अंदाज में लॉन्च कर दिया है इस बाइक में फ़वरफुल इंजन के साथ-साथ कई सारे शानदार फीचर्स मिलते है ओ भी कम बजट में जिसके कारण युवा की पहली पसंद बन गई है अगर आप कम बजट में एक शानदार फीचर्स और माइलेज वाली बाइक की तलाश कर रहे हैं तो यह बाइक आप के लिए बिल्कुल पर्फेक्ट साबित हो सकता हैं

Yamaha FZ-X इंजन और टॉप स्पीड
बात करे इस बाइक की इंजन की तो 149cc का एयर-कूल्ड 4-स्ट्रोक SOHC 2-वाल्व दमदार इंजन मिलता है जो 12.2 ps की अधिकतम पावर पर 7250 rpm को उत्पन्न करती हैं और 13.3 Nm की टॉर्क पर 5500 rpm की पावर को जनरेट करता है
बात करे इस बाइक की टॉप स्पीड की तो इस बाइक में। 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलते हैं जिसकी टॉप स्पीड लगभग 115 किलोमीटर प्रति घंटे तक की हो सकती है
Yamaha FZ-X तगड़ी माइलेज
माइलेज की बात करें तो इस बाइक में 149cc का एयर-कूल्ड 4-स्ट्रोक SOHC 2-वाल्व का मजबूत इंजन लगा है लेकिन यामाहा कंपनी ने माइलेज के मामले में कोई समझौता नहीं किया है इस बाइक में आप को 48 किलोमीटर प्रति लीटर पेट्रोल की शानदार माइलेज देने में सक्षम हैं
और इस बाइक में 10 लीटर छमता वाली फ्यूल टैंक मिलता है जो इस बाइक को और खास बनाता हैं
Yamaha FZ-X शानदार फीचर्स
जैसे कि यह बाइक इंजन और माइलेज के मामले में जबरदस्त है उसी तरह इस बाइक में कई सारे धांसू फीचर्स शामिल हैं जैसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल डिजिटल LCD डिस्प्ले डिजिटल स्पीडमीटर डिजिटल ओडोमीटर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी USB चार्जिंग पोर्ट लो ऑयल इंडिकेटर और साथ में Call/SMS अलर्ट जैसी कई सारे बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं इस बाइक में
Yamaha FZ-X ब्रेकिंग सिस्टम और टायर
बात करे इस बाइक की ब्रेकिंग सिस्टम की तो यामाहा FZ-X में सिंगल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम मिलते हैं इसके आगे पीछे दोनों साइड डिक्स ब्रेक मिलते हैं इसके फ्रंट में 2-पिस्टन कैलिपर्स 282mm का डिक्स ब्रेक शामिल है और रियर में 1-पिस्टन कैलिपर्स 220mm का डिक्स ब्रेक शामिल है जो इस बाइक को प्रीमियम बनाता हैं
और इस बाइक की टायर की बात करें तो इस के रियर फ्रंट में दोनों साइड मिटे मोटे ट्टायर्स मिलते हैं इसके फ्रंट में 17 इंच की टायर मिलते हैं और फ्रंट में भी 17 इंच का टायर शामिल है
Yamaha FZ-X सस्पेंशन
बात की जाए Yamaha FZ-X सस्पेंशन की तो इसमें काफी मजबूत सस्पेंशन इस्तमाल किया गया है इसके फ्रंट में 41 मिमी टेलिस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन मिलता हैं और रियर में 7-स्टेप एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक सस्पेंशन शामिल है जो आप के राइड को आरामदायक बनाते हैं
Yamaha FZ-X डिजाइन
यामाहा FZ-X में एक अलग रेट्रो-स्क्रैम्बलर डिज़ाइन है जो इस बाइक के सेगमेंट में दूसरों बाइक से अलग बनाता हैं इस बाइक की डिजाइन मानक FZ की तुलना से कई बेहतरीन और यूनिक डिजाइन बनाया गया है और यह डिजाइन युवा राइडर को ध्यान में रख कर डिजाइन किया गया है इसने LED DRL के साथ एक गोल हैडलाइट इसे प्रीमियम लुक देता हैं
Yamaha FZ-X कीमत
इस बाइक में आप को तीन प्रकार के वेरिएंट मिलते हैं और एक वेरिएंट आने वाले हैं कुल मिला के चार वेरिएंट मिलने वाले हैं इस बाइक में बात करे शुरुआती एक्स शोरूम कीमत की तो ₹1,64,760 से लेकर ₹1,68,642 तक ऑन रोड कीमत हो सकती है और अपकमिंग मॉडल की ऑन रोड कीमत लगभग ₹1,50,000 लाख तक हो सकती हैं